महावन। शुक्रवार को श्री गुरु कर्ष्णि इंटर कॉलेज महावन मथुरा में डॉक्टर अखिलेश यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेटा बलदेव मथुरा के मार्गदर्शन में भूगर्भ जल
संरक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा उप प्रधानाचार्य शिव कुमार निगम स्काउट मास्टर श्री विनोद कुमार शुक्ला जी के द्वारा आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ अखिलेश यादव एवं भवानी शंकर का पटुका उड़ाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में डॉक्टर अखिलेश यादव जी ने अपने व्याख्यान में बड़े ही रोचक शैली में *जल नहीं बचाओगे तो प्यास कैसे बुझाओगे* भूगर्भ जल को हम किस किस तरीके से कैसे संरक्षित कर सकते हैं भूगर्भ जल जल संरक्षण के अनेक तरीके एवं महत्व पर जानकारी दिये।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विश्वजय सिंह ने अपने उद्बोधन मे बताया कि भूगर्भ जल संरक्षण की माध्यम से ही आगामी समय में हम एक बड़े जल संकट से बच सकते हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि जल की प्रत्येक बूंद हमारे लिए कीमती है इसे बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए ,जल संरक्षण जरूरत भी है और कर्तव्य भी है । इस अवसर छात्र-छात्राओं मैं कार्यक्रम को लेकर एक कौतूहल एवं उल्लास बना रहा तथा छात्र-छात्राओं को भूगर्भ जल विषय पर स्लोगन पोस्टर के माध्यम से जागरूक कराया गया साथ ही जल जंगल जमीन संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी कराया गया।
इस अवसर पर ,विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा श्री शिव कुमार निगम संजय वर्मा विनोद शुक्ला राकेश राही विश्वंजय संग्राम सिंह दिमान सिंह श्रीनिवास शर्मा पारस दीक्षित अंजलि वर्मा चतुर शिरोमणि शर्मा सत्य प्रकाश सारस्वत ललित शर्मा प्रशांत शर्मा संदीप पांडे करन भारती मिश्रा प्रीति पाण्डेय, कुमारी योग्यता विजय शर्मा रीतराम संदीप शर्मा राम कुमार आदि उपस्थित रहे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know