_बालिकाओं को सुरक्षा का बोध, बढ़ा रहा है संबलन_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल ने सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खाती ने बताया कि महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती लेडी पेट्रोल के व्यवस्थित संचालन से बालिकाएं हर्षित है। बालिकाओं की मांग पर व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल की सिपाही मंगली व संजना को वार्ता देने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया । राव ने बताया कि सुश्री ज्येष्ठा मैत्रीई जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बालिकाओं , छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष पहल करते हुए दो महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दलों का गठन किया है । महिला गश्ती दल को दो सेक्टर में नियमित पेट्रोलिंग हेतु रखा है। सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी,वन पॉइंट सेंटर ,एनसीसी कैडेट, सिरोही शहर के सभी महाविद्यालयों ,विद्यालयों की मांग के अनुसार गश्ती दल दिन पर गश्त कर रहे है । सेक्टर प्रथम में पैलेस रोड, इस्कॉन प्लाजा, संजय मेडिकल, कृष्णापुरी, घाचीवाड़ा ,सरकारी अस्पताल, कॉलेज, पुराना भवन स्कूल, अहिंसा सर्किल ,नवीन भवन, स्कूल, गोयली चौराहा एवं आस पास का क्षेत्र है। द्वितीय सेक्टर पुलिस अधीक्षक निवास, महिला कॉलेज,जेल रोड , जेल नाला, माली समाज छात्रावास धर्मशाला रोड, बस स्टैंड ,सरजवाव गेट, सदर बाजार ,राजमाता धर्मशाला, भाटकड़ा सर्कल ,टांकरिया रोड व आसपास का क्षेत्र है । महिला गश्ती दल का कार्य समय दो शिफ्टों में है। प्रथम शिफ्ट का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा द्वितीय शिफ्ट का समय दोपहर बाद 4 बजे से सायं 7 बजे होने से बालिकाएं, छात्राएं , महिलाएं बेखौफ सिरोही शहर में घूम रही है। शानदार व्यवस्था से स्कूल ,कॉलेज , छात्रावास की बालिकाएं हर्ष महसूस कर रही है। रोमियो किस्म के आवाराओं पर नकेल लगने से बालिकाएं हर्षित हो रही है। स्कूल की बालिकाओं, महाविद्यालय की छात्राओं तथा हॉस्टल की छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है। काले कलर की वर्दी में महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल की लगातार पेट्रोलिंग को देखकर बालिकाओं का हौसला बढ़ रहा है । गश्ती दल की सिपाही मंगली एवं संजना ने बताया कि महिला गश्ती दल ने अपने मोबाइल नंबर सभी बालिकाओं को दिए हैं। मुसीबत के समय वह कभी भी कॉल कर उनकी मदद ले सकती है। सिरोही शहर में मदद हेतु सरकारी नम्बर 9530431568 व 9530431569 है। सात सदस्य गठित महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल की मंगली 9928210779 एवं संजना 9414153718 ने अपने निजी नंबर भी बालिकाओं को दिए हैं ।मुसीबत के समय उसका भी उपयोग लिया जा सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला गश्ती दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व तय किए गए हैं। मनचलों ,बदमाशों, शरारती तत्वों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना ,उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करना ,बालिकाओं छात्राओं व महिलाओं से लगातार संपर्क में रहकर उनके विरुद्ध होने वाले साइबर अपराधों, मोबाइल पर उन्हें गलत मैसेज भेजने वालों, उनको अनावश्यक कॉल करके परेशान करने वालों , ब्लैकमेल करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना एवं उनके साथ मुस्तैदी के साथ खड़ा रहना, और उनकी मदद करना है ।सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराकर अस्पताल पहुंचने में मदद करना, दुर्घटना स्थल का संरक्षण व सड़क यातायात के सुचारू संचालन में यातायात कर्मियों का सहयोग करना एवं पुलिस कंट्रोल रूम व संबंधी थाने पर सूचना देना ,किसी भी अपराध के गठित होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित करना, भीड़ को नियंत्रित करना एवं पुलिस कंट्रोल रूम पर संबंधित थाने को सूचना देना, समाज के विभिन्न समुदायों विशेष कर महिलाओं दलितों एवं कमजोर वर्ग से संवाद स्थापित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना एवं पुलिस में उनके प्रति विश्वास पैदा करना ,महिलाओं छात्राओं के प्रति असम्मानजनक व्यवहार छेड़छाड़ तथा उनके विरुद्ध होने वाली हिंसा को हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करना एवं संबंधी थाने में समन्वय कर उचित कार्रवाई करना ,स्कूल ,कॉलेज, बाजार ,मॉल ,गार्डन, भीड़भाड़ वाले स्थान तथा महिलाओं के कार्यस्थलों तथा ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक हो वहां सतत निगरानी रखना कार्य प्रमुख है । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बताया कि जेल रोड सेल्फी पोइंट के सामने से महिला महाविद्यालय सड़क तक बालिका स्कूल, महाविद्यालय बालिका छात्रावास,स्टेट ओपन सेन्टर, भारत स्काउट गाइड कार्यालय होने से प्रतिदिन सैकड़ों बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं का दिनभर आना जाना रहता है। विद्यालय समय के पश्चात सड़क सूनसान होने से समस्या बढ़ जाती है। महिला पुलिस दुपहिया वाहन गश्ती दल की पेट्रोलिंग के बाद बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को काफी राहत मिल रही है। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव व प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रीई का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know