जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पंचायत कटरा बाजार एवं नगर पंचायत खरगूपुर में  नगर चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सर्वप्रथम नगर पंचायत कटरा में पहुंची और वहाँ पर विभाग द्वारा लगाये स्टॉलों का निरीक्षण की। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर नगरवासियों को  योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नगरवासियों के आधार कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन फॉर्म सहित अन्य कई योजनाओं के आवेदन कराये गये।

   जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर चौपाल में नगर वासियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित एवं समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का यहां पर उपस्थित नगर वासियों को अवगत करायें। साथ ही पात्रता के आधार पर नगर वासियों को योजनाओं का लाभ दिलाए। नगर चौपाल के नगरवासियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया।
नगर पंचायत खरगूपुर में चौपाल लगाकर जिलाधिकारी ने सभी नगर वासियों के समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पंचायत खरगूपुर में नगर वासियों को आवश्यकता पड़ने पर परिवार रजिस्टर नकल नहीं जारी की जा रही है, जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा है कि अपनी स्तर से जांच करके समय से परिवार रजिस्टर निकाल जारी करने के निर्देश दिए। नगर चौपाल के नगरवासियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया।
 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा, ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार, खरगूपुर, ईओ नगर पंचायत कटरा, खरगूपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, पीओ डूडा, डीएसओ, एडीएसटीओ, बीएसए सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ गोंडा_ प्रशांत मिश्रा
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने