संवाददाता रणजीत जीनगर

आबूरोड:- वनवासी कल्याण परिषद् उदयपुर द्वारा आयोजित 5 दिवसीय मेवाड दर्शन यात्रा का शुभारंभ आज आबूरोड़ स्थित दादु दयाल वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास से माननीय विपुल भाई क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री के बौद्बिक के साथ किया गया। इन्होंने बताया कि सभी यात्री व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण में तन ,मन और धन का समर्पण दे है अतः संगठन के लिए आपके दर्शन भी ऊर्जा और गति देने वाले है। यात्रा के शुभ रहने का भाव व्यक्त किया गया। 
    संगठन द्वारा संचालित विविध प्रकल्प जिनके संचालन में नगरों के सेवा भावी ,राष्ट्रवादी और संस्कृति प्रेमी दानदाताओं का आर्थिक सहयोग रहता है, नगर समितियों के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते हैं उन्हें सपरिवार ग्रामीण संस्कृति ,सेवा प्रकल्पों और आम समाज के प्रत्यक्ष दर्शन कराना प्रयास रहता है। प्रकल्प दर्शन यात्रा आबूरोड़, पिन्डवाडा, पाली, गोगुन्दा, बागपुरा और उदयपुर में 10 सितम्बर को सम्पन्न होगी। 
      शुभारम्भ कार्यक्रम में संगठन से विपुल भाई क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, जगदीश कुल्मी प्रांत संगठन मंत्री, जगदीश रावल प्रदेश अध्यक्ष वनांचल शिक्षा समिति, शंकर लाल जी पटेल प्रांत सह संगठन मंत्री, लसा राम चौधरी छात्रावास समिति समिति अध्यक्ष, राजेश जी प्रांत छात्रावास सह प्रमुख,नवल जी विभाग संगठन मंत्री, सांकला राम
टुंका, सुरेश विभाग मंत्री, मीनाक्षी सोनी गायत्री परिवार और श्री गंगा नगर, हनुमान गढ, जयपुर, अनूपगढ आदि क्षेत्र से 28 पुरुष महिला यात्रीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने