रायबरेली 14 सितम्बर बाल विकास योजना शहर रायबरेली के आंगनबाड़ी केंद्र दूरभाष नगर में पोषण माह के अंतर्गत 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह पूर्ण करने वाले 4 बच्चों का अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती प्रियंका सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियों के सेवन, प्रसव पूर्व जांच , पुष्टाहार के सेवन, हरी सब्जियों के सेवन , टीकाकरण नियमित जांच आदि के संबंध में महिलाओं को स्वlस्थ एवं पोषण संबंधी परामर्श दिया गया साथ ही 6 माह पूर्ण करने वाले बच्चों की माताओ को स्तनपान के साथ साथ ऊपरी आहार की शुरूआत करने हेतु जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि माह सितम्बर 2023 पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व किशोरियों में एनीमिया तथा बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के लिए जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से लोग अपने स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक होंगे जिससे कुपोषण व एनीमिया की दर में निश्चित रूप से कमी आएंगी।उक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या श्रीवास्तव मुख्य सेविका लीना पांडे बीना सिंह आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने