औरैया // एक विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए रविवार सुबह शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूरी बीहड़ स्थित सिद्ध पीठ महामाया मंगला काली मंदिर परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया संस्था ने मंदिर परिसर में सिंदूर, पारिजात, गुड़हल व अश्वगंधा आदि दुर्लभ औषधियों के पौधों का रोपण किया इसके साथ ही एक विचित्र पहल सेवा समिति का लक्ष्य 5100 पौधों का अभियान का समापन हुआ अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्राकृतिक धरोहर से अनावश्यक छेड़छाड़ करने पर तमाम प्राकृतिक आपदाओं के कहर का संकेत पर्यावरण असंतुलन के रूप में हम लोगों को देखने को मिल रहा है फिर भी हम लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग नहीं हैं हम लोगों को प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए इस दौरान मनीष पुरवार का सराहनीय योगदान रहा। समिति की ओर से मनीष को पर्यावरण योद्धा के रूप में माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, हिमांशु चतुर्वेदी, अर्पित गुप्ता, संस्कार अग्रवाल व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
औरैया :- मंगला काली मंदिर में पौधारोपण के साथ अभियान हुआ समाप्त।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know