मिर्जापुर।चुनार तहसील क्षेत्र के नरायनपुर में स्थित एक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने, परीक्षा के नाम पर रुपये हड़पने व फर्जी अंक पत्र दिए जाने का आरोप वहां पढ़ने वाली छात्राओं ने लगाया है। कॉलेज संचालक पर कार्रवाई और फीस का पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को चुनार एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
नरायनपुर में स्थित एक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की दर्जनों छात्राएं सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां एसडीएम नवनीत सेहारा को दिए शिकायती पत्र में इन छात्राओं ने आरोप लगाया कि कूटरचित ढंग से नरायनपुर में नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहा है। कॉलेज की ओर से छात्राओं से प्रवेश के नाम पर 50-50 हजार और परीक्षा के नाम पर अलग से पांच-पांच हजार रुपये लिया गया। छात्राओं ने कहा कि परीक्षा के बाद उनको जो अंक पत्र दिए गए उस पर संदेह होने पर उन लोगों ने इसकी जांच मिर्जापुर स्थित सीएमओ कार्यालय से कराई तो पता चला कि सारे के सारे अंक पत्र फर्जी हैं।

इस दौरान छात्राओं ने एसडीएम से अनुरोध किया कि फर्जी तरीके से चल रहे उक्त नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक और इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि अन्य छात्राओं का भविष्य बर्बाद होने से बच जाए। एसडीएम ने जांच करवा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिकायती पत्र सौंपने वाली छात्राओं में पूनम देवी, प्रियंका, आशा कुमारी, सभ्या गुप्ता, शशिकला, प्रियंका भारती, प्रीति गुप्ता, कंचन, रूक्मणि, अनीता, अंजली व अन्य छात्रा मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने