उतरौला (बलरामपुर) हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज  के विरोध में अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर से जुलूस निकालकर दीवानी तक जमकर नारेबाजी की न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा। 
 बुधवार को अधिवक्ता अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा नेतृत्व में हापुड़ अधिवक्ताओ के समर्थन में हड़ताल जारी रखा ।धरना प्रदर्शन स्थल पर एकमत से अदिवक्ताओ से बार काउंसिल के निर्णय की आलोचना करते हुये हापुड़ अधिवक्ता संघ के साथ रहने का निर्णय लिया गय।अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर से दीवानी न्यायालय तक मांगो को लेकर नारेबाजी की। के22वे दिन भी   हड़ताल के  चलते न्यायिक कार्य व पंजीकरण कार्य नही हो सका।धरना प्रदर्शन में हापुड़ के  डी एम व एस पी के स्थानांतरण,  अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाय,वकीलों पर दर्ज फर्जी एफ आई आर को स्पंज किये जाने की मांग पर अड़े रहे।  घायलों अधिवक्ताओं को  इलाज व उचित मुआवजा दिया जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए की मांग की गई।इस अवसर परपरशुराम यादव,खलील खान,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अब्दुल मोईद सिद्दीकी,अखिलेश यादव,रमा शंकर मौर्य,, रघुवंश सिंह,मुस्लिम खान, इशरत अबरार ,मारुति नन्दन गुप्त, निजाम अंसारी, धर्मराज यादव,आलोक गुप्त, जयकरन भारती,बेचन लाल,रवि गुप्ता,आशीष कसौधन,राम सुभाग, सायम मेंहदी  सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।धरना प्रदर्शन का संचालन पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने किया।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने