अंबेडकर नगर ÷ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनहित एवम अन्य कार्यक्रमों के सम्बंध में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के साथ अभियान से जुड़े पदाधिकारियों एवम मॉनिटरिंग टीम की बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने बैठक में शामिल अभियान संयोजकों से कहा कि संगठन द्वारा संचालित अभियानों की सफलता से ही जनसमूह में पार्टी की लोक प्रियता बढ़ेगी।कहा कि विपक्षी दलों की सरकारों ने आजादी से लेकर आज तक जनहित की किसी भी योजनाओं को लागू नहीं किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गरीब परिवारों,मजदूरों किसानों और लघु उद्यमियों की उत्थान के लिए सैकड़ों योजनाओं को लागू किया है।उन्होंने आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत फ्री चिकित्सा हेतु स्मार्ट कार्ड बनवाने,24 सितंबर को प्रत्येक माह होने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात,25 सितंबर को भाजपा के मनीषी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर भव्य आयोजन की रूप रेखा पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल देव,जिला मंत्री दीपक तिवारी,पंकज वर्मा,जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र,उमा शंकर सिंह,प्रत्यूष त्रिपाठी,दुर्गेश मिश्र,दीपक तिवारी सहित मॉनिटरिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know