जौनपुर। सीज की गई दवाएं, अवैध मेडिकल स्टोर सील

जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली व नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 26 सितम्बर 2023 को  उपजिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुण्डीर के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी मय पुलिस बल, नौपेड़वाँ बाजार, थाना बक्शा स्थित सुभाष मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्यवाही की गई। 
      
मौके पर उपस्थित मेडिकल स्टोर संचालक शुभाष चंद्र गुप्ता से भंडारित औषधियों से सम्बंधित लाइसेंस व क्रय विक्रय अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास कोई भी वैध लाइसेंस नहीं है। अतः उक्त भंडारित औषधियों में से सदिग्ध प्रतीत हो रहे 02 नमूने को जांच व विश्लेषण हेतु नियमानुसार संग्रहित किया गया। जिसे जांच हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है तथा शेष भंडारित औषधियों को नियमानुसार फॉर्म 16 पर अंकित करते हुए सीज किया गया। 
       
सीज की गई औषधियों की बाजार में कीमत लगभग 150000 है। संदिग्ध प्रतीत हो रहे नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत औषधि और सौंदर्य प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं में सक्षम न्यायालय में दोषी के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया जाएगा। उक्त जानकारी औषधि निरीक्षक चन्द्रेश कुमार द्विवेदी द्वारा उपलब्ध कराई गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने