औरैया // शहर में होने वाली वारदातों पर नियंत्रण और सफाई कर्मियों की निरंकुशता पर लगाम लगाने के लिए नगर पालिका शहर के प्रमुख चौराहों सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। इस कार्य के लिए व्यापारियों का सहयोग लिया जाएगा बंदरों की समस्या से जूझ रहे नगर वासियों को भी राहत मिलेगी इसके लिए पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है,पालिका अपराधियों के अलावा स्कूल-कॉलेजों के पास मंडराने वाले शोहदों पर भी नजर रखेगी। इसके अलावा लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाएगी शहर में बंदरों को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। नगर के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। पिछले दिनों हुई पालिका बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है। नगर पालिका कार्यालय के सभी पटलों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए स्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है इस कार्य में व्यापारियों की भी मदद ली जाएगी नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे वाईफाई सुविधा से लैस होंगे, इनका कंट्रोल रूम पालिका में होगा। पुलिस को भी इनका पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा जल्द ही काम शुरू होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने