जौनपुर। मेडिकल कॉलेज में मरीजों ने किया हंगामा

मेडिकल कॉलेज में ब्लड जांच के नाम पर धन उगाही 

पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों ने पैसा वसूलकर प्राइवेट सेंटर पर भेजा

पुलिस व प्राचार्य के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ 

करंजाकला,जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धिकपुर में पैथोलॉजी विभाग में धन उगाही को लेकर मरीजो ने हंगामा शुरू कर दिया और सूचना पर पुलिस व प्राचार्य पहुंच गए,किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

बताया जाता है कि पैथोलॉजी विभाग में ब्लङ जाच कराने सिद्धीकपुर की महिला सुभावती गुड़िया मंगतपुर के मैरी अजीत सिंह पाले गौतम मेडिकल कॉलेज में पहुचे। पैथोलॉजी सेंटर पर पर्चा लेने के बाद पहुंचे और ब्लड जांच करने के लिए कहने लगे। इस दौरान ब्लड जांच करने के नाम पर पैथोलॉजी में कर्मचारियों ने अच्छी जांच के नाम  पर उन लोगों से पैसे की डिमांड किया। इतना ही नहीं उसके बाद कहा कि कुछ जांच यहां नहीं होंगे, यह प्राइवेट पैथोलॉजी पर बाहर होंगे और इसके लिए पैसा भी जमा कर दीजिए। तीन तीन  सौ रुपए जांच के नाम पर वसूली कर लिए और प्राइवेट पैथोलॉजी पर उन्हें जाने को कहा। इस दौरान यह मामला परिजनों को मालूम हुआ। उसके बाद मरीजों के परिजन पहुंच गए और मेडिकल कॉलेज हंगामा शुरू कर दिए। नारेबाजी शुरू कर दिए और हंगामा बढ़ता गया। मामला प्राचार्य डॉक्टर शिवकुमार को मालूम हुआ। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर सराय ख्वाजा पुलिस पहुंच गई और मरीजो का गुस्सा देखकर पुलिस व प्राचार्य ने बीच बचाव किया। किसी तरह भीड़ को समझाया बुझाकर शांत कराया। इस दौरान डाक्टर शिवकुमार ने कहा कि जो पैसा लिया उसके साथ उचित कार्रवाई होगी। इसके बाद पैथोलॉजी सेंटर के पैसा लेने वाले कर्मचारियों ने मरीजों का पैसा वापस किया और इसके बाद मामला शांत हुआ। यह चर्चा है कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड जांच व दवाओं के नाम पर पैसा वसूली की जाती है। बाहर एक निजी मेडिकल स्टोर पर दवाओ के लिए पर्ची लिखी जाती है। मरीज को उसे मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए मजबूर किए जाते हैं जिसकी शिकायत ऑनलाइन मरीज ने कर दिया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने