जौनपुर। श्रद्धालु श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की झांकी देखकर हुए भाव विभोर
हवन भंडारे के साथ श्री मद्भागवत कथा का हुआ समापन
महराजगंज, जौनपुर। अमारी स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सातवें दिन कृष्ण रुक्मणी विवाह के साथ श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम हुआ और हवन व भंडारे का आयोजन हुआ। श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह झांकी देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
इस दौरान मुख्य यजमान जिलेदार सिंह व श्रद्धालुओं ने पांव पूजन तथा कन्यादान किया। अयोध्या से पधारे कथा व्यास श्री कृपालु दास जी महाराज ने सुदामा चरित्र सहित श्री मद्भागवत की महत्ता बताई। श्रोताओं को जीवन के उद्धार के लिए कलयुग में हरि कीर्तन करने को कहा, व्यसन और फैशन को छोड़कर सत्संग को अपनाने का संदेश दिया। भगवान श्रीकृष्ण रूकमणि के विवाह की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कथा स्थल पर रूकमणि विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रूकमणि की वरमाला पर फूलों की बरसात हुई। कथा विश्राम के बाद यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया।कथा का संचालन अमर पाल सिंह व आयोजक समस्त ग्राम वासी रहे। मौके पर भूपनारायण सिंह,करन सिंह,त्रिभुवन, रामजीत,हौशिला प्रसाद,पूर्व प्रधान समर बहादुर सिंह, आरपी सिंह,डॉक्टर चंद्रशेखर,महंत सियाराम उपाध्याय,राम कृपाल उपाध्याय,ग्राम प्रधान अनिल सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know