*अयोध्या....*
सावन झूला मेला ड्यूटी में तैनात महिला मुख्य आरक्षी के साथ सरयू एक्सप्रेस में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस वारदात की जानकारी के 72 घंटे बाद भी अभी खाली हाथ है। जीआरपी पुलिस की ओर से चार टीमों को लगाए जाने के बाद अभी तक न तो घटना का मोटिव सामने आ पाया है और न ही
संदिग्ध का कोई सुराग हासिल हो पाया है। इस वारदात में आगे बढ़ने के लिए पुलिस को पीड़िता के होश में आने और उसके बयान का इंतजार है, लेकिन घाव गंभीर होने के चलते होश में आने के बावजूद पीड़िता अभी कुछ बोल-बता नहीं पा रही है। फ़िलहाल पुलिस जिले से लेकर पड़ोसी जिले गोंडा, मनकापुर और तैनाती स्थल सुल्तानपुर तक सुरागरसी में जुटी है।
मंगलवार की रात सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात पुलिस लाइन निवासी मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली महिला मुख्य आरक्षी सुमित्रा पटेल सरयू एक्सप्रेस से मेला ड्यूटी के लिए आ रही थी। उसके बुधवार भोर 3 बजे से हनुमानगढ़ी पर ड्यूटी थी, लेकिन वह मनकापुर से वापस लौटी ट्रेन के तीसरी बोगी में सीट के नीचे अर्धनग्न, बेहोश और घायल हाल में मिली थी। हालत गंभीर होने के चलते उसको लखनऊ रेफर किया गया था और भाई की तहरीर पर जीआरपी ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। मेले की चौकसी के बीच पुलिसकर्मी के साथ हुई इस वारदात के आवरण के लिए एसपी रेलवे, सीओ रेलवे के साथ सहयोग में सिविल और आरपीएफ पुलिस भी लगाई गई है। सीसीटी कैमरों को तलाशने और इधर-उधर पड़ताल के बावजूद अभी कोई ख़ास क्लू पाया है।
महिला दीवान के साथ हुई वारदात की गुत्थी उलझी हुई है। एसपी रेलवे पूजा यादव का कहना है कि महिला दीवान के साथ लैंगिक अपराध की पुष्टि नहीं हुई है, मगर सवाल यह है कि वारदात करने वाले ने फिर पुलिसकर्मी की पैंट क्यों उतारी ? अगर हमला पुरानी रंजिश अथवा अदावत में हुआ तो भी पैंट उतारे जाने की बात समझ में नहीं आती है। सवाल यह भी है कि अगर लूट के लिए वारदात हुई तो उसका मोबाईल सुरक्षित कैसे रहा ? संभावना यह भी जताई जा रही है कि मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ही महिला पुलिसकर्मी किसी चोर-उचक्का गिरोह का शिकार हुई, लेकिन फिर पुराने सवाल उभरकर सामने आ जाते हैं। पुलिस को स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात जवानों की भूमिका और लापरवाही पर भी जवाब तलाशना होगा।
मामले के विवेचक अयोध्या कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव का कहना है कि अभी कोई विशेष बात प्रकाश में नहीं आई है। एसपी रेलवे और सीओ की निगरानी में छानबीन जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know