औरैया // सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस मामले में एक युवक ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है बिधूना कोतवाली के अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि गुरुवार को रुरुगंज चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर साहूपुर मोड़ के पास से योगेंद्र सिंह उर्फ छोटे निवासी ऐली को गिरफ्तार किया है बिधूना कोतवाली में पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज थी,पुलिस इस मामले में नामजद आरोपियाें की तलाश कर रही थी। बताया कि रुरुकला निवासी पृथ्वी सिंह पुत्र मानसिंह ने 27 अगस्त ऐली निवासी कौशलेन्द्र, योगेंद्र सिंह व अमर सिंह व आशीष समेत अज्ञात के खिलाफ पुत्रों की भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से 26 लाख रुपये लिए हैं उक्त लोगों ने भारतीय सेना के फर्जी व कूटरचित नियुक्ति पत्र दिए थे। आरोप लगाए थे कि योगेंद्र ने उसे बताया था कि उसका भाई कौशलेंद्र सेना में कर्नल है और जम्मू व अकबरपुर में सोल्जर एकेडमी के नाम से सेंटर खोलने जा रहा है। यहां पर प्रशिक्षण देकर लड़कों को भर्ती कराया जाएगा,इसके लिए उसने प्रति व्यक्ति 13 लाख रुपये लेने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर उसने रुपये दिए थे प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी थी इसी बीच योगेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया अन्य लोगों गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने