उतरौला (बलरामपुर) घर घर से एकत्र की जा रही माटी भारत के रणबाकुरों की याद का एहसास दिलाएगी।
 प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही भारत माता की गोदी में चिर निद्रा में सो गए उन बलिदानी वीरों की याद में महा आभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत बुधवार को ग्राम सभा तिलखी बढ़या के प्रधान प्रतिनिधि अशर्फी लाल के नेतृत्व में, व ग्राम पंचायत हरकिशन के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार निषाद(भाजपा नेता) के सहयोग से अमृत कलश एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि आभियान का उद्देश्य मां भारती के उन अमर शहीदों  जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनके सम्मान हेतु किया जा रहा है। पूरे देश में यह आभियान बड़े गर्व से मनाया जा रहा है। 
इस मौके पर उपस्थित सचिव अनिल पटेल, रोजगार सेवक बंसी धर स्वक्षा ग्राही राधे श्याम यादव, सफाई कर्मी रंजीत कुमार, विनय कुमार, आशा, सावित्री देवी, पंचायत सहायक रीना भारती समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने