औरैया // बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों में झिझक खत्म करने व हीन भावना से इतर बेहतर सोच विकसित करने के लिए पहली बार शैक्षणिक भ्रमण कराए जाने की तैयारी है इसके लिए शासन स्तर से प्रस्ताव मांगा गया है एतिहासिक धरोहर का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं सुगम, सुरक्षित व ज्ञानवर्धक स्थल का प्रस्ताव दिया जाना है
अभी तक परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सामान्य बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की सुविधा दी जाती थी अब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों को भी शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने के आदेश दिया गया है जिले के परिषदीय स्कूलों में तकरीबन डेढ़ हजार दिव्यांग बच्चे चिह्नित हैं जिनमें से 150 बच्चों को एतिहासिक स्थल का भ्रमण कराया जाएगा इसके लिए पहले बच्चों के अभिभावकों से सहमति ली जाएगी उनकी सुरक्षा व सहयोग करने की पूरी जिम्मेदारी स्पेशल एजुकेटर्स को सौंपी जाएगी भ्रमण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले वाहन में सुरक्षा उपकरणों की जांच के बाद उन्हें रवाना किया जाएगा वाहन में व्हीलचेयर की सुविधा भी रहेगी भ्रमण के दौरान बच्चों को पीने के पानी, नाश्ता व भोजन आदि का प्रबंध किया जाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला समन्वयक से वार्ता कर एतिहासिक स्थल को चिह्नित किया जाएगा इसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा दिलचस्पी दिखाने वाले बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know