जौनपुर। छात्रों को पास करने के लिए पीयू परीक्षा केंद्राध्यक्ष ने पैसे की डिमांड,वीडियो वायरल
फार्मेसी के असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो वायरल, केंद्राध्यक्ष का छात्रो से पैसे मांगे जाने का हुआ खुलासा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर की सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा सूचिता के साथ खिलवाड़ किया। छात्रों को पास करने के लिए एक से दो हजार रूपये की डिमांड किया। जिनका छात्रो ने रूपये की डिमांड करते हुए उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि फार्मेसी संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय वर्मा को परिसर की सेमेस्टर परीक्षाएं कराने के लिए केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान परीक्षाएं चल रही थी, वह नकल कराने व पास करने के लिए छात्रों से एक से दो हजार की डिमांड कर रहे हैं। जिसे छात्र उनके ही ऑफिस में उनका वीडियो बना लिए हैं और वीडियो में वह साफ करते हुए दिखाई व सुनाई दे रहा हैं कि एक से दो हजार से कम नहीं चलने वाला है, दो हजार देना पड़ेगा तभी वह पास होंगे। इसमें किसी से कुछ नहीं बोलना है कापी चली जाएगी तब भी कम हो जाएगा और जिनकी मोबाइल नकल में पकड़ी गई है वहां कोई टूटी-फूटी मोबाइल दिजीए लगा दें, उसमें भी एक से देना हो तब उनका यूएफएम से छूट जाएगा। कहा कि जब मोबाइल लेने जाना 1000 पक्का दे देना और यह सब डिमांड वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है। कहा जो काम मैं करवा दूंगा वह वीसी मैडम ही कर सकती हैं। छात्रों ने इस मामले का वीडियो बना वायरल कर दिया। बता दें कि छात्रों नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इनका वर्षों से कापियो पर नंबर बढ़ाने और नकल में पकड़ी गई काफियों को छुड़वाने पर पैसे की डिमांड की जाती रही और वसूली भी कर चुके हैं। इसी के चलते छात्रों ने कहा कि उनका वीडियो बनाया गया परीक्षा के दौरान जबरदस्ती यूएफएम करते हैं ,फिर छुड़वाने के नाम पर पैसे की डिमांड करते हैं।
हिन्दी संवाद उक्त संबंध में वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know