थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा लोगो से बीयर बार का लाईसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री मोहन सिंह थाना बांसडीह द्वारा थाना बांसडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 237/23 धारा 420/406 भादवि  में वांछित चल रहे *अभियुक्त 1.राजन सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार जनपद बलिया वर्तमान पता पहाड़ी गेट डीएलडब्लू थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी जिसने बीयर बार का लाईसेंस दिलाने के नाम पर अवधेश पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय निवासी बकवां थाना बांसडीह बलिया से धोखाधड़ी करके 3000000/- तीस लाख रुपये  ले लिया था एवं अन्य लोगो से भी इसने लाखों रुपये लिए है अभियुक्त राजन सिंह को मुखबिरी सूचना के आधार पर पहाड़ी गेट डीएलडब्लू जनपद वाराणसी से 25.09.2023 को समय करीब 03.25 बजे गिरफ्तार किया गया।
 जिसके कब्जे से 5990 रुपये नकद व 01 अदद सैमसंग मोबाईल बरामद हुयी है।
 उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. राजन सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार जनपद बलिया वर्तमान पता पहाड़ी गेट डीएलडब्लू थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी ।
   
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 237/23 धारा 420/406 भादवि थाना बांसडीह बलिया
2. मु0अ0सं0 142/23 धारा 406 भादवि थाना सरायलखंशी जनपद मऊ।
3. उक्त अभियोग के अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध N.I.एक्ट के कई वाद मा0 न्यायालय में चल रहे हैं ।  

बरामदगी-
 5990 रुपये नगद व 01 अदद सैमसंग एन्ड्रायड मोबाईल फोन 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 मोहन सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. का0 असलम परवेजथाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. हो0गा0 रंगबहादुरथाना बांसडीह जनपद बलिया ।

रिपोर्टर - धीरेंद्र प्रकाश द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने