उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज में एक युवक का तार अलीगढ़ से जुड़े होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर NIA और पुलिस की कई टीमें फरेंदा स्थित उसके घर पर छापेमारी कर घर के लोगों से पूछताछ की हैं।मौके पर युवक नही मिला इसलिए उसे कोर्ट के नोटिस के आधार पर लखनऊ हाजिर होने के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के लैपटॉप और कुछ संदिग्ध वस्तुओं को NIA की टीम अपने साथ ले गई है। युवक बिहार का है और अलीगढ़ में जिस मौलाना के साथ रहता था वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। युवक के मोबाइल पर मौलाना ने एक तकरीर भी भेजी थी जो देश विरोधी था।हालांकि बाद में युवक तल्हा खान अपने ससुराल फरेंदा आ गया और काफी दिनों से यहीं रह रहा था।

बता दें कि फरेंदा कस्बा निवासी डॉक्टर फजले हक के दामाद तलहा खान अलीगढ़ में फैशन डिजाइनर का कार्य करता था। अलीगढ़ में जिस मकान में तलहा खान रहता था,वहां कुछ दिनों पहले एक संदिग्ध पकड़ा गया था। अब वह फरेंदा में अपने ससुर डॉक्टर फजले हक के घर में रहता है। पुलिस की टीम घर में उसके परिजनों से पूछताछ की है।

बताया जा रहा है कि युवक तलहा खान घर पर मौजूद नही था। तड़के सुबह एनआईए द्वारा घर का सर्च वारंट लेकर घर में छापेमारी की गई। वह डॉक्टर फजले हक के दामाद की खोज करने पहुंची थी। जिसमें डॉक्टर फजले हक के दामाद तलहा खान को कोर्ट की नोटिस मिली हुई है। टीम ने युवक को तत्काल कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया और लैपटॉप सील करके अपने साथ ले गई। 
इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है। संदिग्ध युवक के ससुर डॉ फजले हक ने बताया कि कुछ माह पहले पुलिस की टीम ने उनके दामाद से पूछताछ किया था लेकिन एक बार फिर आज सुबह करीब 3 बजे एकाएक पुलिस की टीम फरेंदा स्थित उनके आवास पर पहुंची और पूछताछ की है।उन्होंने बताया कि दामाद के फोन पर अलीगढ़ के मौलाना ने एक तकरीर मैसेज किया था। जिसमें लोगों का माइंड वाश करने का मैसेज आया था। उसी के संबंध में पहले भी पूछताछ हुई थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने