जौनपुर। जेसी सप्ताह में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए किया गया पुरस्कृत

जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीआई जौनपुर को मिली उपविजेता ट्रॉफी

जौनपुर। जनपद जौनपुर में युवाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर ने महान दिवस का कार्यक्रम नगर के एक होटल में जेसीआई अध्यक्ष एचजीएफ दिलीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, विशिष्ट अतिथि डॉ रामसूरत मौर्या, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 
   
जोन डायरेक्टर प्रोग्राम एचजीएफ गौरव सेठ ने जेसीआई सप्ताह में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके अंतर्गत जनपद में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए संदीप जयसवाल, सत्यम साहू,आशुतोष जायसवाल, सौरभ बरनवाल, रामकृपाल जायसवाल, सूर्यांक साहू, राजकुमार जायसवाल, सी ए ऋतुल पाठक, सनी वर्मा, अभिषेक बैंकर व  विवेक सेठ मोनू को मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

जीसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में टीचर्स इलेवन के कप्तान अतुल सिंह को विजेता ट्राफी व मैन ऑफ द मैच और जेसीआई जौनपुर टीम को उपविजेता का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर जेसीआई जौनपुर के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे। जेसीआई जौनपुर संस्था के पूर्व अध्यक्ष  जेसी सुरेंद्र चंद्र गुप्ता, जेसी महेंद्र नाथ सेठ, जेसी डॉ अजीत कपूर, जेसी एस एम वर्मा, जेसी नर्वदेश्वर केसरवानी, जेसी डॉ एस के सिंह, जेसी राधे रमण जायसवाल, जेसी विवेक सेठ मोनू, जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल, जेसी रत्नेश गुप्ता, जेसी शशांक सिंह रानू, जेसी राकेश जयसवाल, जेसी विवेक सेठी, जेसी आलोक सेठ, जेसी संजय गुप्ता, जेसी धर्मेंद्र सेठ, जेसी गौरव सेठ, जेसी डॉ संदीप पांडे को संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह व चेयरपर्सन अर्चना सिंह ने अंगवस्त्रम, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, डॉ ब्रह्मेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, दिलीप शुक्ला, अवनींद्र तिवारी, जय कृष्ण साहू, विष्णु सहाय, अजय गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि मेडिकल, दिलीप जायसवाल, सर्वेश जयसवाल, सत्यम साहू, अभिषेक अग्रहरि, शुभम जायसवाल आदि सहित कई सामाजिक संस्थाओं से लोग उपस्थित रहे। जेसी ऋतुल पाठक ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। आस्था पाठ श्रद्धा जायसवाल ने पढ़ा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी विशाल तिवारी, जेसी प्रदीप सिंह व सचिव आकाश केशरवानी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने