नौतनवां -महराजगंज जिले में दिनदहाड़े मासूम बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि साइकिल पर हाथ रखने को लेकर युवक ने लड़की की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव के लोगों में तनाव का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को बांका के साथ उसके घर से किया गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि थाने ले जाते समय आरोपी युवक पुलिस वाहन से कूदकर भागने का प्रयास किया था। जिससे उसका दोनो पैर टूट गया।

बताते चलें कि यह पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के लेदी गांव का है। आज दोपहर करीब 2 बजे दीपक नामक एक युवक गांव में साइकिल खड़ा किया था तभी मासूम बच्ची आई और साइकिल पर हाथ रखकर खड़ी हो गई। युवक ने मना किया लेकिन लड़की समझ नही पाई। इससे युवक आगबबूला हो गया और देखते ही देखते धरदार हथियार(बांका) से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरेआम हुए इस घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ना चाहा। लेकिन हथियार हाथ में लेकर लोगों को भी मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि युवक घटना को अंजाम देकर अपने ही घर में जाकर छिप गया। लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसी दौरान आरोपी युवक पुलिस वाहन से कूदकर फरार होना चाहा। इस बीच वाहन से कूदने के दौरान आरोपी के दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर विधिक कर्यवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने