औरैया // थाना क्षेत्र फफूंद के गांव केशमपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सदर विधायक ने चौपाल आयोजित करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए,रविवार सुबह गांव केशमपुर में बूथ अध्यक्ष आशू मिश्रा के आवास पर आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत चौपाल आयोजित की गई कार्यक्रम में पहुंची भाजपा सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गांव निवासी मुकेश कुमार, रमाकांत, अनूप, सलीम, शहजाद ने बताया की पात्रता श्रेणी में होने के बाद भी उन्हें अभी तक आवास नहीं मिला है। हाल में हुई बारिश से उनके कच्चे मकान ढह गए हैं,तमाम अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई पन्नी के सहारे रहने को मजबूर हैं दिव्यांग सतीश ने भी पात्र होने के बावजूद भी आवास न होने का दुखड़ा बताया, विधायक ने मोबाइल फोन पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह से बात की पात्रता श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गांव निवासी वृद्ध रामगोपाल, राम सिंह, होरीलाल, कमला देवी, मुन्नालाल, सलीम ने विधायक को बताया की वह लोग बहुत गरीब हैं कई बार वृद्धावस्था पेंशन के लिए कागजी कार्यवाही पूरी कर चुके हैं ,ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय के भी चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पेंशन नहीं मिल रही इस पर विधायक ने खंड विकास अधिकारी से बात करके ग्रामीणों की पेंशन कार्यवाही जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सुशील तिवारी, अवधेश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने