चुनार क्षेत्र के आराजी लाइन सुल्तानपुर लाइन बस्ती निवासी 65 वर्षीय अनंती देवी पत्नी धनु प्रजापि 29 अगस्त को बुखार से ग्रसित थी। घरवालों ने जब डेंगू की जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। महिला का क्षेत्र के सदगुरु अस्पताल में उपचार चल रहा था। प्लेटलेट्स कम होने पर परिजनों ने वाराणसी के निजी अस्पताल से व्यवस्था की, लेकिन देर शाम तक उपचार के दौरान महिला की उसी दिन मौत हो गई। डेंगू से मौत की सूचना पर उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा के निर्देश पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. निलेश कुशवाहा, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, पंकज पांडे, विजेंद्र सिंह फार्मासिस्ट की टीम ने बुखार से पीड़ित ग्रामीणों की खून की जांच की। जांच में गांव के छह अन्य डेंगू ग्रसित पाए गए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराया गया। मलेरिया, टायफाइड, डेंगू बुखार की बचाव के बारे में जागरूक किया।उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बुखार से पीड़ित लोगों की खून जांच कराई जा रही है। इसके अलावा टीम बराबर निगरानी कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने