औरैया // माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा के लिए स्कूल का केंद्र आठ किलोमीटर के दायरे में बनेगा इसके लिए कॉलेजों ने जियो लोकेशन तैयार कर बोर्ड को भेजना शुरू किया है जिले में 18 राजकीय, 45 सहायता प्राप्त व 110 के करीब मान्यता आधारित माध्यमिक विद्यालय हैं,परीक्षाएं फरवरी या मार्च माह में संभावित हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों में शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, छात्रों के बैठने के लिए सीट, स्कूल में बाउंड्रीवाल, स्कूल पहुंचने के लिए मार्ग आदि जरूरी जानकारी जियो लोकेशन के साथ मांगी है स्कूलों की ओर से दी जा रही सूचनाओं का भौतिक सत्यापन और संसाधनों की जांच कराई जाएगी ऐसे विद्यालय जो मानकों को पूरा करेंगे उन्हें परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जो संसाधन जरूरी है, उसकी सही जानकारी देनी होंगी सत्यापन में जानकारी गलत पाए जाने पर कार्रवाई भी हो सकती है। जियो लोकेशन के आधार पर परीक्षा केंद्रों की दूरी आदि की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी,कॉलेजों की जियो लोकेशन बोर्ड को भेजी जा रही है जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अन्य मानकों की जानकारी भी लोकेशन के साथ भेजी गई है भौतिक सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो सकेगा जानकारी त्रुटिपूर्ण न हो इस संबंध में प्रधानाचार्यों को सजग किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने