बलरामपुर//स्रावनी पर्व पर आर्य समाज बलरामपुर की अगुआई में रविवार और सोमवार को हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेद प्रचार करते हुए लोगो को सप्ताह में एक दिन हवन करने लिए प्रेरित किया गया।
रक्षा बंधन से श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक चलने वाले स्रावणी पर के तहत रविवार को टेहरी बाजार स्थिति तुषार तिवारी के घर पर यज्ञ कराया गया। सोमवार को डी ए वी इण्टर कालेज बलरामपुर के छोटे भवन में हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आर्य समाज के प्रधान संजय ने उपस्थित लोगों को कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य हवन करने की सलाह दी। राजकुमार आर्य ने बताया कि हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है। संजय पाण्डेय ने कहा कि वेद सबसे पुराना धार्मिक ग्रन्थ है। अशोक कुमार तिवारी और सुशील गुप्ता के वेद के मंत्र पढ़कर विस्तार से वेद के उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान मेजर हरि प्रकाश वर्मा, सुरेन्द्र यादव, शिव प्रसाद, रामबली मिश्र, अमित दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, सोमा दत्ता, अवधेश पाण्डेय, हरि प्रसाद अवस्थी, यशवेर्य मिश्र वा सन्तोष पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
वी संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know