_खेलों के रोमांच से दर्शकों में खुशी_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए खिलाड़ी कशमकश के साथ दमखम लगा रहे है। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार खेलों के रोमांच से शहर के दशकों में खुशी का माहौल है ।अरविंद पवेलियन सिरोही में खेलों का जायजा सीबीईओ श्रीमती गंगा कलावत एवं जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने लेकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लहरा राम व प्रभारी निर्णायकों के मार्गदर्शन में खेलों को खिलाया जा रहा है। क्रिकेट के प्रभारी राजेंद्र सिंह देवड़ा ,वॉलीबॉल प्रभारी रामलाल पटेल, शूटिंग वॉलीबॉल सोनाराम मीणा, खो-खो कन्हैया लाल मीणा, कबड्डी तेज सिंह देवड़ा, फुटबॉल बलवंत सिंह देवड़ा ,बास्केटबॉल क्षेत्र प्रताप सिंह भाटी , रस्साकसी वैर सिंह देवड़ा व अन्य सहयोगी शारीरिक शिक्षक रतन सिंह चंपावत,राजेंद्र सिंह देवड़ा, विक्रम सिंह जैतावत, ईश्वर सिंह राव हीरालाल कुम्हार, शम्भू सिंह,रेवदर तहसील प्रभारी थानसिंह राव, आबूरोड प्रभारी मोहित कुमार , सुशीला खत्री सहित सभी प्रति नियुक्त शारीरिक शिक्षक खेलों को पूर्णतया निष्पक्षता से खेला कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी कर रहे है। कार्यालय में रिकॉर्ड का संधारण अर्जुन सिंह राठौड़,रणजीत सिंह परमार,राज किरण मीणा, पूजा सिंह ,महेंद्र सिंह चंपावत कर रहे हैं। शानदार भोजन व्यवस्था से खिलाड़ियों ने संतोष जताया । भोजन व्यवस्था में डीएसओ कमल कुमार पंवार, सही राम ने पूरे समय रहकर सहयोग किया। राव ने बताया कि एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं 4 सितम्बर 2023 को प्रातः 7:30 बजे होगी ।जिसमें 100 मी, 200 मी ,400 मीटर के पंचायत समिति,नगर पालिका, नगर परिषद के विजेता धावक भाग लेंगे । फाइनल के मुकाबले वॉलीबॉल,टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल,वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले 3 सितंबर 2023 को प्रातः 9 बजे होंगे । जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने नगर वासियों से दर्शकों का हौसला बढ़ाने के लिए अरविंद पैवेलियन में आने की अपील की। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार शनिवार दिन भर खेले गए मैच के निर्णय में कबड्डी महिला वर्ग पंचायत समिति रेवदर वर्सेस पंचायत समिति सिरोही में पंचायत समिति रेवदर 18 अंक से विजय रही। पंचायत समिति शिवगंज वर्सेस पंचायत समिति आबू रोड में आबूरोड पंचायत समिति तीन अंक से विजय रही। वॉलीबॉल महिला वर्ग में पंचायत समिति शिवगंज वर्सेस पंचायत समिति पिंडवाड़ा का फाइनल मैच हुआ। जिसमें पंचायत समिति पिंडवाड़ा दो सेट जीतकर विजय हुई। फुटबॉल महिला वर्ग में पंचायत समिति शिवगंज वर्सेस पंचायत समिति रेवदर में विजेता पंचायत समिति रेवदर 6-0 से विजेता रहा। पुरुष वर्ग वॉलीबॉल में नगर पालिका माउंट आबू वर्सेस नगर पालिका पिंडवाड़ा में नगर पालिका पिंडवाड़ा विजय रहा। नगर परिषद सिरोही वर्सेस पंचायत समिति रेवदर में नगर परिषद सिरोही 2-0 से विजय रहा। पंचायत समिति पिंडवाड़ा वर्सेस नगर पालिका पिंडवाड़ा सेमीफाइनल मैच में पंचायत समिति पिंडवाड़ा 2-0 से विजय रहा। शूटिंग वॉलीबॉल फाइनल में पंचायत समिति रेवदर वर्सेस पंचायत समिति पिंडवाड़ा में पंचायत समिति रेवदर 2-0 से विजेता रहा। फुटबॉल पुरुष वर्ग में नगर पालिका पिंडवाड़ा वर्सेस पंचायत समिति सिरोही में पंचायत समिति सिरोही 4-0 से विजेता रहा ।नगर परिषद सिरोही वर्सेस नगर पालिका माउंट आबू में नगर परिषद सिरोही विजेता रहा ।पंचायत समिति रेवदर वर्सेस नगर परिषद सिरोही में पंचायत समिति रेवदर 6-0 से विजेता बना। टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में नगर पालिका आबू रोड व पंचायत समिति सिरोही के मध्य पंचायत समिति सिरोही 8 विकेट से विजेता बना। पंचायत समिति शिवगंज वर्सेस पंचायत समिति आबूरोड में पंचायत समिति आबूरोड ने 7 विकेट से जीत हासिल की। कबड्डी पुरुष वर्ग में नगर पालिका जावाल व पंचायत समिति पिंडवाड़ा मध्य खेले गए मैच में पंचायत समिति पिंडवाड़ा 32 अंक से विजेता बना। पंचायत समिति आबू रोड वर्सेस पंचायत समिति रेवदर में पंचायत समिति रेवदर 19 अंक से विजेता बना। फुटबॉल पुरुष वर्ग में पंचायत समिति पिंडवाड़ा वर्सेस पंचायत समिति शिवगंज में पंचायत समिति पिंडवाड़ा 1-0 से जीता। महिला वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट में नगर पालिका शिवगंज वर्सेस पंचायत समिति सिरोही में पंचायत समिति सिरोही ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पंचायत समिति आबू रोड वर्सेस पंचायत समिति रेवदर में पंचायत समिति रेवदर ने भी 8 विकेट से जीत हासिल की। खो-खो महिला वर्ग में पंचायत समिति सिरोही वर्सेस पंचायत समिति शिवगंज में पंचायत समिति शिवगंज दो अंक से विजय रही। पंचायत समिति आबू रोड वर्सेस पंचायत समिति रेवदर में पंचायत समिति रेवदर ने तीन अंक से जीत हासिल की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know