प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी-20 समिट लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली : मुख्यमंत्री

जी-20 समिट ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’
की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी

भारत की अध्यक्षता में ‘न्यू डेल्ही लीडर्स डिक्लेरेशन’ को जी-20
समूह के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाया जाना ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री जी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,
सबका प्रयास’ का मंत्र मानवता के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शिका बन गया

भारत के विशेष प्रयासों से अफ्रीकी संघ को जी-20 समूह की
स्थायी सदस्यता प्राप्त होना, इसी सर्वसमावेशी भावना का सुफल

विश्व कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ दर्शन को
आत्मसात कर ‘ह्यूमन सेण्ट्रिक एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ना ही होगा


लखनऊ : 10 सितम्बर, 2023

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी-20 समिट अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है। यह समिट ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में ‘न्यू डेल्ही लीडर्स डिक्लेरेशन’ को जी-20 समूह के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाया जाना ऐतिहासिक है। उन्होंने समृद्ध भविष्य के लिए सहयोग की भावना के साथ किए गए इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ जी-20 समूह के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र मानवता के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शिका बन गया है। भारत के विशेष प्रयासों से अफ्रीकी संघ को जी-20 समूह की स्थायी सदस्यता प्राप्त होना, इसी सर्वसमावेशी भावना का सुफल है। भोजन, जल, शिक्षा, चिकित्सा, आतंकवाद, अस्थिर अर्थव्यवस्था, अशांति, अविश्वास जैसी अनेक समस्याओं का स्थायी समाधान भी इसी मंत्र में अन्तर्निहित है। विश्व कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ दर्शन को आत्मसात कर ‘ह्यूमन सेण्ट्रिक एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ना ही होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने