*बूथ की अभेद्य व्यूह रचना में जुटी भाजपा
*मिशन 2024 में ऐतिहासिक सफलता की कवायद।
फोटो।
बाराबंकी।अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा बूथ सशक्तिकरण की अभेद्य व्यूह रचना में जुट गई है।गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई बूथ सशक्तिकरण के तृतीय चरण की कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसका मंत्र दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा की प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा भाजपा में पुनर्विचार,पुनर्समीक्षा तथा पुनर्गठन एक सतत प्रक्रिया है।इसी प्रक्रिया के तहत बूथ सशक्तिकरण अभियान का तृतीय चरण प्रारंभ किया गया है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा।कहा कि भाजपा की बूथ समितियां एवम पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संवाद व संपर्क की अहम कड़ी है जिसके जरिए पार्टी की विचारधारा तथा मोदी - योगी सरकारों के निर्णय व योजनाएं घर - घर पहुंचती है।प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा मजबूत बूथ संरचना से भाजपा बड़े लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सफल होगी।विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्वेता सिंह ने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा की।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि इस अभियान में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी पूरे मनोयोग से जुटेगा। संचालन जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर ने किया।कार्यशाला में अजीत प्रताप सिंह,राकेश पटेल, दिलीप मिश्रा,ब्रजेश रावत,पवन सिंह रिंकू ,प्रमोद तिवारी,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, गुरुशरण लोधी, डॉक्टर अंजू चंद्रा,अलका मिश्रा,रामेश्वरी त्रिवेदी, करुणेश वर्मा,शुशील जायसवाल,प्रवीण सिंह सिसौदिया,अरुण वर्मा,सर्वेश अवस्थी ,विवेक तिवारी,अनुपम निगम मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know