औरैया // अचानक से बदले मौसम में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं जिससे खेतों में खड़ी सब्जी की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है कुछ किसानों की धान की फसल भी खेत में बिछ गई है जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है इस बारिश को पहले दिन खेती के लिए संजीवनी माना जा रहा था लगातार बारिश होने के कारण अब इस बारिश का दुष्प्रभाव भी सामने आने लगा है तेज बारिश के साथ हवा चलने से कई इलाकों में धान, बाजरा, मूंग आदि की फसलों को क्षति होने लगी है बिधूना, अछल्दा, ऐरवाकटरा, बेला क्षेत्र में खेतों में बोई गई पत्ता गोभी, पालक, शिमला मिर्च की फसलों की काफी नुकसान पहुंचा है कई खेतों में पानी अधिक भर जाने फसलें नीचे गल गई है तो कुछ पीली पड़ने के साथ सूखने लगी है बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर बामपुर के किसान मोनू शाक्य ने बताया कि खेतों में बंदगोभी (पत्ता गोभी) फसल की पौध तैयार कर खेतों में रोपाई कराई थी। खेतों में रोपाई के बाद के एक सप्ताह बाद ही बारिश हो गई है। खेत में अधिक पानी भर जाने फसल खराब होने लगी है। अगले एक दो दिन बारिश हुई तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी रामपुर के किसान मनोज कुमार ने बताया कि बारिश आगे हुई तो खेत में तैयार हो रही पांच बीघा पत्ता गोभी की फसल खराब हो जाएगा इसके साथ ही अन्य सब्जियों की फसल में खरपतवार हो जाएगा खेतों रोपाई के दौरान खाद बीज व मजदूरों के लगभग 20 हजार से अधिक की लागत लग चुकी हैं बारिश का पानी भर जाने से फसल सड़ने लगी है, फिलहाल खेत से पानी निकाल फसल बचाने का प्रयास किया जा रहा है,तहसीलदार बिधूना रणवीर सिंह का कहना है कि अब तक बारिश से किस तरह का नुकसान किसानों को पहुंचा है इसका आकलन क्षेत्रीय लेखपालों से कराया जा रहा है जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- बारिश और तेज हवाओं से सब्जी की फसलें हुई बर्बाद।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know