संवाददाता रणजीत जीनगर


सरूपगंज:- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर और रूम टू रीड की ओर से संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के होटल बेला कासा सभागार में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं बाल साहित्यकार सम्मान समारोह में सिरोही के वरिष्ठ बाल साहित्यकार भवँर लाल पुरोहित को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् का स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राजस्थान के शासन सचिव नवीन जैन मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर रूम टू रीड इंडिया की राष्टीय निदेशक पूर्णिमा गर्ग, आरसीईआरटी की निदेशक कविता पाठक और कमलेंद्र भानावत ने दीनदयाल शर्मा को संस्था का स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा
विभाग राजस्थान के शासन सचिव नवीन जैन ने बाल कहानियों पर आधारित पुस्तकों के विमोचन समारोह और सम्मान में बोलते हुए स्कूल शिक्षा राजस्थान के शासन सचिव नवीन जैन ने वैयक्तिक शिक्षण को 21वीं सदी की महती मांग के रूप में
रेखांकित करते हुए इसे कक्षा कक्ष प्रक्रिया का अपरिहार्य अंग बनाए जाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में इस दस गुणवत्ता वाली कहानियों की पुस्तकों का अनावरण भी किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने