जौनपुर। सांड के हमले क्षेत्र में दहशत, पकड़े जाने से क्षेत्रवासियो को मिली राहत

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में विगत कुछ महीनों से एक सांड ने कई दर्शनार्थियों व क्षेत्रवासियोको मारने की शिकायत मिल रही थी। सांड की दहशत इतनी थी कि रास्ते में आने जाने वाले राहगीर लोगो को अपने सिंह से हुकरता मरता रहता था। जिधर जिस गली से सांड गुजरता था स्थानीय लोग रास्ता बदल दिया करते थे। ऐसे पशु के दहशत से क्षेत्र के लोगों में डर व भय का माहौल बन गया था। 

मंगलवार की सुबह क्षेत्र के युवा समाजसेवी सूरज सेठ, राहुल मोदनवाल, अनुज सोनकर ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ कर एक खंभे से बांध दिया। इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद में फोन कर पशु वाहन को सूचना दी। वाहन आने के बाद कड़ी मशक्कत से आवारा पशु को सफलतापूर्वक गाड़ी में चढ़ाकर पशु संरक्षण केंद्र सुरक्षित भेज दिया गया। वहीं पशु के पकड़े जाने पर क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली। इस मौके पर उपस्थित त्रिजुगी नाथ, अंबिका त्रिपाठी, त्रिभुवन त्रिपाठी, प्रमोद मोदनवाल, राहुल गुप्ता, राहुल गिरी समेत क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने