जलालपुर, अंबेडकर नगर .सामाजिक संस्था कलम कबीला और हिंद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत कैंप लगवाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया।कैंप में सैकड़ों लाभार्थियों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। विदित हो कि सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की कड़ी में सोमवार को मदरसा फैजाने अजीजी काजीपुरा में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाया गया।
कैंप में मंजू देवी, संजय कुमार, शैल सोनी, देवांश सोनी, श्रेया सोनी अब्दुल्लाह, समीर, सलीम अरशद समेत पंद्रह सौ से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जलालपुर कोतवाली के एसआई जिज्ञासु सोम एवं कलम कबीला संस्थापक मो. अजीम ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का संचालन नियाज़ तौहीद सिद्दीकी द्वारा किया गया। कलम कबीला संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि हमारा लक्ष्य समाज के प्रत्येक दबे कुचले मजलूम लोगों को बराबरी का सामाजिक स्तर प्रदान करना है। कार्यक्रम में हिंद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब और मोहम्मद ओसामा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर डॉ मो असद, डॉ कमर जावेद,मो.उमर समेत अनेक प्रतिष्ठित एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने