जौनपुर। जान जोखिम में डालकर, मौत के साए में चलते हैं लोग, जिम्मेदार मौन
जौनपुर-प्रयागराज सड़क मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में हो गया है तब्दील
धूल भरी और गड्ढों से युक्त सड़क पर चलने को मजबूर लोग व स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सर पर कफ़न बांध मौत के साए में मुंगराबादशाहपुर-प्रयागराज गड्ढों से युक्त सड़क मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं क्षेत्र के लोग और स्कूलों कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी। शिकायतें कर कर हताश हो गए क्षेत्र के लोग, नेता, समाजसेवी विधायक व सांसद इस गंभीर हालत में चुप्पी साधे हुए हैं और जिले के जिम्मेदार आलाधिकारियों के भी कानों में जू तक न रेंग रही हैं और वो किसी बड़ी दुर्घटना की राह देख रहे हैं ताकि सब नींद से जग सकें।
बताते चलें कि जौनपुर-मुंगराबादशाहपुर-प्रयागराज सड़क मार्ग मुंगराबादशाहपुर थाने से लेकर तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तक बेहद खराब हो गया है और बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। जिससे राहगीरों, क्षेत्रवासियों, वाहन चालकों,स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर मौत के साए में चलने को मजबूर और विवश हो गए हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है,शिकायतें करते करते लोग निराश और हताश होकर दुर्घटनाओं को दावत देते सड़क मार्ग पर चलने को मजबूर हो चुके हैं और शासन व जिले के जिम्मेदार आलाधिकारी भी इस गंभीर समस्या पर अनजान बनकर आंखे बंद कर कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं जो किसी बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही खुलेंगी। तब बड़े जो शोर से शासन प्रशासन द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा और बाद में फिर सो जाएंगे। उक्त सड़क पर हमेशा इतना अधिक धूल उड़ता रहता है कि कोई भी बिना चश्मे व मुँह ढके नहीं चल सकता है क्यूंकि सड़क पर उड़ रहे धूल आंखों में चले जाते हैं और आगे चलना मुश्किल हो जाता है या फिर आप दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल आदि कई महत्वपूर्ण विभागों में आने जाने का मुख्य सड़क मार्ग है जैसे यह सरकारी अस्पताल, ब्लॉक, किसान मंडी समिति,विकासखंड कार्यालय, थाना, नगर पालिका, बस स्टैंड व स्कूल कालेजों व मुंगराबादशाहपुर के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। आए दिन बच्चे बुजुर्ग सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर घायल होते रहते हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों को जनता की फिक्र नहीं है और तो और यहाँ पर सतहरिया इंडस्ट्रीज एरिया भी है जिनमें कई कारखाने और फैक्ट्रियां स्थापित हैं। फिर भी जनता के साथ सौतेला दुर्व्यवहार किया जाता है। जब भी कोई त्योहार आता है तो आलाधिकारी सड़क मार्ग की पैचिंग कराकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं लेकिन एक पखवाड़ा भी नहीं बीत पाता है कि सड़क पर गड्ढे होने लगते हैं। जबकि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग है लेकिन मुंगराबादशाहपुर थाने से कमालपुर तक सड़क हमेशा गड्ढों में तब्दील रहता है। फिलहाल राहगीर, क्षेत्रवासी और विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर मौत के साए से होकर सड़क मार्ग चलने को विवश हैं। जिससे उनके परिजनों को भी हमेशा किसी अनहोनी का डर लगा रहता है जब तक कि बच्चा घर न आ जाए। वहीं जिम्मेदार सब कुछ देखते और जानते हुए भी अनजान लोगों की भांति कुम्भकर्ण की नींद सोते हैं और ये तभी जागेंगे जब कोई बड़ी दुर्घटना होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know