लुलु मॉल में अखबार से बने गणपति ने सबका मन मोहा

लखनऊ: लखनऊ में एक ऐसी जगह भी है जहां पर अखबार (न्यूजपेपर) के गणपति की भव्य प्रतिमा बनाई गई है यह जगह और कोई नही लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल है। लुलु मॉल में 14 फीट के गणेश भगवान की प्रतिमा लगाई गई है, यह प्रतिमा लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है, जगह-जगह गणपति विराजे हुए हैं इन्हीं जगहों में से एक है लखनऊ का सबसे पसंदीदा लुलु मॉल, जहां के एंट्री गेट पर न्यूजपेपर से बने हुए 14 फीट के गणेश भगवान की प्रतिमा लगाई गई है।

लुलु मॉल में स्थापित गौरी पुत्र की इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसे अखबारों से बनाया गया है. अखबारों को लेकर उन्हें रंगा गया है. इसके बाद उन्हें खूबसूरती से मोड़कर गणेश भगवान का रूप दिया गया है। इसे लुलु मॉल के गेट नंबर एक के एंट्री गेट पर ही लगाया गया है। लोगों को यह अद्भुत प्रतिमा बहुत पसंद आ रही है।

शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के गेट नंबर एक पर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक आप गणपति की इस भव्य प्रतिमा को देख सकते हैं। यह प्रतिमा 10 दिन तक लुलु मॉल में रहेगी।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा गणेश भगवान की यह प्रतिमा लगभग 14 फीट की है और इसे इको फ्रेंडली बनाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने