रिपोर्ट शोभित अवस्थी


विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी*

हरदोई। विश्व शांति दिवस 21 सितंबर 2023 को नगर के मुख्य मार्गों पर अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता एवं विश्व शांति दूत तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड बना चुकी हियर योरसेल्फ, स्वयं की आवाज के लेखक प्रेम रावत के अनुयायियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर *शांति मार्च* निकाल कर शांति का संदेश नगर वासियों को दिया गया। नगर के शाहिद उद्यान कंपनी बाग से निकल गई इस शांति मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा तेज तर्रार विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ख्याति लब्द समाज सेवी अरुणेश बाजपेई और डाक अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान रफी अहमद इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा स्काउट बैंड बजाकर शांति मार्च में चार चांद लगा दिए ।
शांति मार्च ठीक 9:00 बजे कंपनी बाग से रवाना हुआ शांति मार्च पर नुमाइश चौराहे पर जितेंद्रा ऑटो पार्ट्स के कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई इसके बाद  वेणी माधव इंटर कॉलेज के सामने समाजसेवी महेश गुप्ता डब्लू, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता, सभासद अजय शर्मा दीपू, सभासद संतोष सैनी ने पानी की बोतल बांट कर पुष्प वर्षा की। बड़ा चौराहे पर कुणाल ज्वेलर्स ने पुष्प वर्षा की वहीं बड़े चौराहे पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर शांति मार्च का स्वागत किया सिनेमा चौराहे पर रामशरण गुप्ता और गुड्डू पान वालों ने पुष्प वर्षा कर शांति मार्च का स्वागत किया डॉक्टर एपी  सिंह के सामने दलेल नगर गांव के प्रधान महेश गुप्ता ने अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया पत्रकार संगठन से जुड़े पत्रकारों के अध्यक्ष रितेश मिश्रा और दिवाकर मिश्रा ने आनंद गुप्ता पुष्प वर्षा कर शांति मार्च का स्वागत किया लखनऊ चुंगी पर एसबीआई लाइफ के शाखा प्रबंधक आशीष निगम ने पुष्प बरसा कर शांति मार्च का स्वागत करते हुए सराहन की लखनऊ चुंगी के आगे पेट्रोल पंप के पास कुसुम कुमारी सुनीता आदि ने उसे वर्षा कर स्वागत किया जगह-जगह पर शांति मार्च का  भव्य स्वागत किया गया नगर में पहली बार विश्व शांति दिवस पर शांति मार्च निकल गया तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्त प्रेम रावत जी के कोटेशनो के स्लोगन की पट्टीकाएं है और बैनर हाथों में दिखाई पड़ रहे थे इस शांति मार्च में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की करीब 2 किलोमीटर लंबे इस शांति मार्च के दौरान लोग बहुत उत्साहित दिखे।
हरदोई। शांति मार्च में "जिस शांति की तुम्हें तलाश है वह तुम्हारे अंदर है", "घट घट मोरा साइयां सूनी सेज न कोई बलिहारी उस घट की जा घट प्रगट होई", मृग नाभी कुंडल बसे मृग ढूंढे वन माहि ऐसे घट घट ब्रह्म है दुनिया जानत नाहि, "आए एक ही देश से उतरे एक ही घाट हवा लगी संसार की हो गए वारह वाट, से लिखी  हुई पटिटकाएं और बैनर लिए हुए थे।
हरदोई।शांति मार्च को हरी झंडी दिखाने आए अतिथियों को स्वयं की आवाज और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान अतिथियों के बैच लगाकर तिलक भी लगाया गया अतिथियों ने कहा कि इस शांति मार्ग को हरी झंडी दिखाकर वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
हरदोई। शांति मार्च का समापन पर एस आर जे लान में विश्व शांति दूत प्रेम रावत के शांति संदेश का प्रसारण डेलाइट पर किया गया जिसे सुनकर उनके अनुयाई झूम उठे इसके बाद भोजन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने