मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नदौली गांव में सोमवार की देर रात बांस की सीढ़ी से छत पर चढ़कर पक्के मकान के भीतर घुसे चोरों ने लाखों रूपए के सोने चांदी के आभूषण, बर्तन व कपड़े उठा ले गए। खटर पटर की आवाज सुनकर गृहस्वामी की पत्नी ममता सिंह व उसके पुत्र की नींद खुली तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। शोरगुल मचाने पर चोरी को अंजाम देते हुए चोर भाग निकले। गृहस्वामी अरूण प्रकाश मौर्य के पुत्र उपेन्द्र प्रकाश ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी सूचना पाकर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की सुबह दस बजे तक ड्रमंडगंज पुलिस द्वारा घटना के संबंध में कोई जांच पड़ताल नहीं किए जाने पर उपेन्द्र प्रकाश ने सीओ लालगंज मंजरी राव को घटना की जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेंद्र कुमार सरोज ने घटना की जांच पड़ताल की। गृहस्वामी अरूण प्रकाश मौर्य के पुत्र उपेन्द्र प्रकाश ने बताया कि चोर घर के पास रखी बांस की सीढ़ी से छत पर चढ़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है गृहस्वामी की पत्नी ममता सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दी गई तहरीर में बताया कि पति अरूण प्रकाश भुसावल में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बेटे उपेन्द्र प्रकाश के साथ सोमवार की रात घर के सामने वाले कमरे में सो रही थी। देर रात बांस की सीढ़ी के सहारे घर में घुसे अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर उसके भीतर रखा बड़े बाक्स का ताला खोलकर भीतर रखा छोटा बाक्स छत पर उठा ले गए। बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने की सिकड़ी एक नग, माथबेंदी सोने की एक नग, मंगलसूत्र एक नग, सोने का झुमका एक नग, सोने की नथिया, तीन नग सोने की अंगूठी, कमरबंद चांदी की, चांदी की बिछिया,एक जोड़ी चांदी की पायल, पीतल की परात व गगरा,फूल की थाल गिलास तथा चार नई साड़ी उठा ले गए। खटर पटर की आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। शोरगुल मचाने पर घटना को अंजाम देकर चोर भाग निकले। चोरों ने करीब साढ़े चार लाख रूपए के सामानों की चोरी की है। मनबढ़ चोरों ने 2 महीने के अन्दर नदौली गांव में आधा दर्जन चोरियां कर डाली लेकिन पुलिस एक भी चोरी खोल नहीं सकी, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
घर में घुसे चोरों ने लाखों के गहने, बर्तन व कपड़ों की चोरी की
Amit Singh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know