*आपदा मित्र ने की मां मनसा देवी की पूजा अर्चना,विश्व के कल्याण की कामना* 



तेजवापुर/ बहराइच। देश भर में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया था। प्रदेश वासियों व विश्व के कल्याण के लिए एक आपदा मित्र ने उत्तराखंड के देव भूमि हरिद्वार गंगा स्नान कर मां गंगा की आरती किया। इसके साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में ऋषिकेश समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना कर अमन चैन की दुआ मांगी।ज्ञात हो कि देश में बढ़ रही आपदा की घटनाओं और उनसे निपटने के लिए केंद्र सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा 2019 में आपदा मित्र योजना का विस्तार किया था जिसके फल स्वरूप सभी प्रदेशों में उत्तर प्रदेश में भी आपदा मित्रो का चयन किया गया था।सभी चयनित आपदा मित्रों को एसडीआरएफ कैंप लखनऊ में सभी को कुशल प्रशिक्षण भी दिया गया था।सभी प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र उत्तर प्रदेश के आपदा पीड़ित इलाकों में लोगो की मदद का निरंतर कार्य कर रहे है। 



इसके साथ ही पूरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चला रहे है। जिससे आपदा जैसी घटनाओं में काफी हद तक कमी भी आई है परंतु आपदा मित्रो के परिवार के भरण पोषण में वेतन भत्ता न मिल पाने के सभी आपदा मित्र परिवारों पर आर्थिक संकट मडराने लगा है।इसके लिए तेजवापुर क्षेत्र के विजौवापुर गांव निवासी उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ के 15 वी बैच के आपदा मित्र राकेश मौर्या देवभूमि हरिद्वार पहुंचे वहां भोलेनाथ, मां गंगा व मां चंडी देवी,मनसा देवी से आपदा मित्रों को प्रदेश सरकार सरकारी वेतन से जोड़े इसकी प्रार्थना किया।मां मनसा देवी से प्रार्थना किया कि सरकार सभी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र को वेतन देने की मिले सभी आपदा मित्र देश व प्रदेश वासियों का आपदा में फंसे लोगों का मदद करें ऐसा संबल सभी आपदा मित्रों को प्रदान की कामना किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने