*एक सप्ताह में तबादला एवं स्थान्तरण का आदेश हुआ निरस्त*
अयोध्या।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन के नंसा बाजार के उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी निशा दूबे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयनपुर सजहरा के लिये किया गया तबादला अचानक निरस्त कर विभाग बैकफुट पर आ गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने नंन्सा उपकेंद्र पर तैनात ए एन एम के खिलाफ पूर्व हुई शिकायत की जांच स्वयं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया था। उनकी आख्या के अनुसार जनहित एवं प्रशासनिक हित के आधार पर सीएमओ ने उनका तबादला 5 सितंबर को विजयपुर सजहरा के लिये कर दिया था। बताते हैं कि उक्त अस्पताल पर ए एन एम का पद ही सृजित ही नही हुआ है। सी एम ओ के आदेश पर चिकित्सा अधिकारी डॉ पंचम कमलेश यादव ने उनका तबादला 8 सितंबर को कर दिया। किन्तु 16 सितंबर को पुनः सी एम ओ के आदेश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज कमलेश यादव ने दोबारा निशा दुबे को नंसा उपकेंद्र पर तैनाती का आदेश जारी कर दिया।
उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को सी एम ओ ने आदेश निरस्त कर दिया था।जिसका पत्र मिलने के बाद उच्चाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुये कार्रवाई की गई है। हालांकि इस तरह के तबादले से शिकायतकर्त्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है और एनएम के स्थानांतरण तक अपना विरोध जारी रखने का
आवाहन किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know