औरैया // अछल्दा ब्लाॅक के भसौरा निवासी चंद्रशेखर पुत्र दयाराम ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि पुत्र बधू पूजा (27) को प्रसव पीड़ा होने पर पहले वह सीएचसी बिधूना पहुंचे, यहां डाॅक्टरों ने सामान्य प्रसव न होने की बात कह प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह दी इसके बाद वह बहू को लेकर भरथना रोड स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल बिधूना पहुंचा। बताया कि डॉक्टरों ने यहां पर ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही। इसके लिए उससे 50 हजार रुपये जमा करा लिए। रात लगभग 9ः40 बजे ऑपरेशन से प्रसव कराया। आरोप है कि आपरेशन के कुछ देर बाद ही हालत बिगड़ने की बात कह डॉक्टर ने पूजा को सैफई व कानपुर ले जाने की सलाह दी लेकिन चंद्रशेखर का आरोप है कि डॉ. अवनीश व एक अन्य कर्मचारी उसकी बहू को लेकर अपनी कार से इटावा पहुंचे, यहां से एक एबुंलेंस से सैफई भेजने की बात कह खुद मौके से भाग गए,सैफई में उसकी बहू की मौत हो गई रात में ही परिजन पूजा के शव को लेकर लक्ष्मी अस्पताल पहुंचे यहां पर ताला बंद मिला और डॉक्टर व अन्य कर्मचारी गायब थे इस पर परिजनों ने हंगामा कर पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को जानकारी दी रात में ही पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार सुबह पुलिस ने तहरीर के आधार पर लक्ष्मी हास्पिटल के डॉ. अवनीश कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी,लक्ष्मी हास्पिटल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई गई थी निरीक्षण के दौरान डाॅक्टर व कोई कर्मचारी नहीं मिला है अस्पताल पंजीकृत है अन्य रिकार्ड देखे जा रहे हैं। मरीज के भर्ती करने व प्रसव कराने में बरती गई लापरवाही की जांच की जा रही है डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, नोडल अधिकारी पूजा नाम की मरीज की अस्पताल में इंट्री नहीं है सीएचसी अधीक्षक बिधूना डॉ. अभिचल पांडेय ने बताया कि मरीज कब और किसने के साथ अस्पताल पहुंची इसकी जानकारी की जा रही है यह जानकारी मिली है कि कुछ लोग रात में अस्पताल पहुंचे थे उनको इलाज मिला की नहीं इसकी जॉच की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने