जनपद-महराजगंज धानी विकासखंड के पुरंदरपुर,नगवा,रामपुर हथिगढ़वा ग्राम सभा सहित धानी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम व फरेंदा ब्लॉक के ग्राम पचरुखी के टोला बेलवा के हजारों ग्राम वासियों ने 2013-14 में परगापुर घाट पर पुल की मांग को लेकर एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रामप्रताप यादव एडवोकेट के अध्यक्षता में जल सत्याग्रह संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान बेचन निषाद ,चंद्रभूषण यादव ,वीरेंद्र साहनी पटवारी निषाद,विजय साहनी,रामचंद्र सहनी,पूर्व प्रधान स्वर्गीय तपसी साहनी सहित सैकड़ो लोगों ने जल सत्याग्रह प्रारंभ किया।जल सत्याग्रह का मुख्य नारा था की पुल नहीं तो वोट नहीं।संघर्ष व्यापक रूप से बढ़ता गया।इस समय विधायक वीरेंद्र चौधरी जो विधायक नहीं थे लेकिन उन्होंने अपने पास से लाखों रुपया खर्च कर लकड़ी का रपटा पुल का निर्माण कराया। जिससे बरसात को छोड़कर सात आठ महीने तक उस क्षेत्र के लोगों का लिंक फरेंदा से जुड़ गया।जल सत्याग्रह व जन संघर्ष के दबाव के कारण प्रदेश सरकार को 2021 में परगापुर घाट पर पक्के पुल का निर्माण करना पड़ा।जिससे धानी ब्लॉक के विभिन्न गांवों के सैकड़ो लोग प्रतिदिन सब्जी लेकर के कृषि मंडी फरेंदा में आते हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है!!
डॉ.राम नारायण चौरसिया(पीएच.डी)
कांग्रेस नेता/ पूर्व जिला पंचायत सदस्य .प्रति
पता- वार्ड नंबर 14 न०प०आनंदनगर जिला महराजगंज यू०पी
📱7408748828
9452734585
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know