औरैया // दिबियापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की वीवीआईपी ट्रेन में शामिल स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का छह सितंबर से फफूंद रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू हो रहा है स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के अवसर पर सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के साथ उत्तर मध्य रेलवे के उच्चाधिकारियों के शामिल होने की संभावना के चलते रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं छह सितंबर से फफूंद रेलवे स्टेशन पर 12003 अप एवं 12004 डाउन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव शुरू हो रहा है। सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया का नई दिल्ली से ट्रेन के साथ आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है सांसद फफूंद रेलवे स्टेशन पर सुबह लगभग 10 बजकर 14 मिनट पर पहुंचने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के अवसर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेता कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।l भाजपा नेता नगर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाने में जुटे हुए हैं। इस बीच रेल प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए हैं रेल प्रशासन का मानना है कि उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह का कहना है कि अभी तक उच्चाधिकारियों के आने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है डिप्टी सीटीएम टूंडला अमित सुदर्शन पूरे कार्यक्रम को कोआर्डिनेट कर रहे हैं पहले दिन नई दिल्ली जाने वालों के लिए तत्काल आरक्षण ही विकल्प औरैया के यात्री स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर काफी उत्साहित हैं कई यात्री पहले दिन छह सितंबर को ही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं रेलवे आरक्षण केंद्र पर सोमवार को यात्री छह सितंबर की नई दिल्ली के लिए टिकट कराने पहुंचे तो ट्रेन में वेटिंग मिलने पर मायूस दिखे इसपर रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि पांच सितंबर को सुबह 10 बजे से छह सितंबर को स्वर्ण शताब्दी में यात्रा के लिए तत्काल आरक्षण कराया जा सकता है। छह सितंबर को नई दिल्ली जाने के लिए चेयरकार में 37 वेटिंग रही जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास में आठ वेटिंग रही हालांकि लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट आसानी से मिल रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने