*पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित*

महोली कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित पत्रकार का मामला

सीतापुर महोली कोतवाली क्षेत्र के नौगांवा मजरा मुसब्बरपुर मे पत्रकार वीरेंद्र वर्मा और उनके परिजनों पर फर्जी उत्पीड़न को लेकर पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियो  ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।  पत्रकार वीरेंद्र वर्मा और उनके परिजनों पर दर्ज फर्जी प्राथमिकी संख्या 539/23 धारा 323,504,506, 352 आई पी सी थाना महोली मैं फर्जी तरीके से दर्ज कर दी गई थी।  जबकि उस समय पत्रकार वीरेंद्र वर्मा व उनके भाई घर पर मौजूद नहीं थे। कोतवाली महोली सीओ व कोतवाली प्रभारी से कई बार मिलकर न्याय की गुहार लगाई । लेकिन उल्टे ही पत्रकार व उनके परिवार वालों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज  कर दिया। जिससे पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।  वीरेंद्र वर्मा पीडित पत्रकार संघ में जिला सचिव है। संगठन के सक्रिय पदाधिकारी है। वीरेंद्र वर्मा के परिवार वालों से विपक्षी गणो से जर्जर मकान गिरवाने को लेकर वाद-विवाद चल रहा है। अपना जर्जर घर गिरवाकर पूरा निर्माण करना चाहते हैं। वहीं विपक्षी उन्हें मकान तोड़ने नहीं दे रहे हैं । कहने पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं।
एक हफ्ते के अन्दर पीड़ित पत्रकार के ऊपर फर्जी तरीके से दर्ज की गयी।  प्राथमिकी से नाम न हटाया गया तो पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करने पर वाध्य होंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के प्रदेश मंत्री अनुरुद्ध कुमार, जिला अध्यक्ष दाऊद खा, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव, धर्मराज सिंह उपाध्यक्ष,जिला मंत्री अखिलेश कुमार गौतम, जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव, धर्मंद्र कुमार यादव, सर्वजीत सिंह, गुरमीत, रजनी गौतम, समीम अहमद, शुभकरण,अरूण कुमार राज, सहित सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने