राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।स्थाई लोक अदालत की न्यायिक सदस्य प्रतिभा शर्मा को राष्ट्र स्तरीय कार्य करने व समाज को विधिक रूप से साक्षर करने के प्रयास व विशेषकर बालकों की सुरक्षार्थ समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम की सफलता हेतु उन्है व उनके सराहनीय सामाजिक कार्यो को विशेषत: टूटने के कगार पर पहुँचे परिवारों को पुनः एक सुखी दाम्पत्य जीवन में पुनर्स्थापित करने को मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने के साथ-साथ मैजिक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह उपाधि उन्है चेयरमैन डा. सी पी यादव व रजिस्ट्रार विजय कपूर द्वारा भव्य कार्यक्रम में प्रदान की गई विभिन्न राज्यों के विधार्थी इस अवसर पर मौजूद थे कार्यक्रम योगेश बत्रा सी.ईओ चन्द्रकांता इन्जीनियर हरीश शर्मा रैडक्रोस की अध्यक्षा ऊषा गांधी भी उपस्थित रहीं प्रतिभा शर्मा को भारत के विभिन्न राज्यों में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों हेतु सम्मानित किया जा चुका है प्रतिभा शर्मा ने इस गौरवशाली उपाधि को माता -पिता की मेहनत बताया उन्हें मैडल पहनाकर अशोक स्तम का प्रतीकात्मक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know