औरैया // थाना बेला क्षेत्र के ग्राम भदौरा में भैंस चराने के दौरान नदी में डूबे वृद्ध किसान का शव पांडव नदी में दो किलोमीटर बेला पुल के पास गुरुवार शाम बरामद हुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है भदौर निवासी श्रीपाल (76) पुत्र रामदयाल मंगलवार देर शाम भैंस चराते हुए पांडव नदी में डूब गए थे परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने बुधवार को खोजबीन शुरू की थी। देर रात तक किसान का पता नहीं चला। गुरुवार सुबह इटावा से पहुंची एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मोहम्मद हफीज अपनी टीम के साथ पहुंच खोजबीन शुरू की,शाम चार बजे के करीब भवानीपूर्वा गांव निवासी एक युवक ने बेला पुल के पास एक शव को बबूल के पेड़ में फंसे होने की जानकारी दी इस बीच एसडीआरएफ टीम भी वहां जा पहुंची, टीम ने शव को बाहर निकाला,बेला पुलिस की सूचना पर पहुंचे भतीजे उत्तम ने मृतक की शिनाख्त चाचा श्रीपाल के रूप में की। पत्नी राजकुमारी, बेटा कैलाश आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। परिवार व गांव के लोग ढांढ़स बंधाते नजर आए थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि मृतक के बेटे कैलाश व रामलखन की लिखित तहरीर देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहां शव बरामद हुआ है वह घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर है अनुमान है कि डूबने के बाद पानी के बहाव में शव बहकर बेला पुल तक पहुंचा है।
औरैया :- पांडव नदी में डूबे किसान का शव बहकर बेला पुल के पास मिला।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know