औरैया // विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए जिले के 13 राजकीय इंटर कॉलेजों में इसी विषय के लिए क्लब गठित किए जाएंगे। प्रत्येक काॅलेज को 10-10 हजार रुपये आवंटित होंगे इनके लिए आवंटित बजट का उपभोग गठित व विज्ञान में छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए किया जाएगा,राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों की गणित व विज्ञान विषय में अभिरुचि को विकसित किया जाएगा शिक्षक कक्षा से इतर अनौपचारिक रूप से उनसे बातचीत करेंगे एवं उनकी रुचि के अनुसार उनका मार्ग दर्शन करेंगे शिक्षा विभाग का मानना है कि विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान विषय में बहुत अभिरुचि होती है, लेकिन शिक्षण कार्य के दौरान वह उसे जाहिर नहीं कर पाते अनौपचारिक रूप से बातचीत की जाती है, तो उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती इसलिए पहले "ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा जो क्लब के माध्यम से पठन-पाठन में एक नया वातावरण विकसित होने के साथ-साथ छात्र संख्या में भी वृद्धि हो सकेगी गणित क्लब के गठन से छात्रों में तार्किक दृष्टिकोण, समस्या समाधान व गणित के सिद्धांत सीखने का मौका मिलेगा" विज्ञान क्लब से वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं समस्याओं को सुलझाने व खोजी प्रवृत्ति विकसित होगी क्लबों का गठन नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि क्लब के संरक्षक और मार्गदर्शक संबंधित विषय के शिक्षक होंगे अध्यक्ष कक्षा-11 का छात्र होगा जिसके हाईस्कूल में विज्ञान व गणित में सर्वाधिक अंक होंगे सचिव कक्षा-10 का वह छात्र होगा, जिसके नौवीं में गणित व विज्ञान में सर्वाधिक अंक होंगे। आठवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र को सहायक सचिव व सदस्य बनाया जाएगा एवं क्लबों का संचालन
कॉलेज में क्लब के गठन के बाद शिक्षक संबंधित विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। उसके हिसाब से उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थी जिस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते है उनके बारे में उन्हें प्लेटफार्म मुहैया कराया जाएगा। अभिभावकों से मिलकर विद्यार्थी की जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी देते हुए आगे बढ़ने के लिए सहयोग मांगा जाएगा,गणित व विज्ञान के क्लब बनने से बच्चों को संबंधित क्षेत्र में जाने के लिए कई कोर व बुनियादी जानकारियों से रूबरू कराया जाएगा यह कार्य क्लब के संरक्षक शिक्षकों के माध्यम से होगा करिअर काउंसलिंग की स्कूलों में इन क्लबों के जरिए नींव डाली जाएगी, जिससे कि बच्चों को भविष्य के बारे में रणनीति बनाने में किसी प्रकार की असहजता का सामना न करना पड़े जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव ने बताया कि राजकीय कॉलेजों में गणित व विज्ञान क्लब का गठन किया जाएगा प्रत्येक कॉलेज को बजट दिया जाएगा। प्रधानाचार्यों को इस क्लब की गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know