बलरामपुर/// नियमो को ताक पर रखकर मनमानी और दबंगई करने पर उतारू लोग शासन प्रशासन के आदेशों को नही मानते भले उन्हें एक दो नही कइयों बार चेतावनी दी जाय।
जी हैं ऐसा ही एक प्रकरण जिले के जग प्रसाद वर्मा शिक्षण संस्थान के दबंग और राजनैतिक रसूख रखने वाले प्रबंधक का है।
इस विद्यालय के प्रबंधक सरकारी आदेशों को मानने की बात तो छोड़िए यहां का प्रबंध तंत्र जिम्मेदार अधिकारी के भौतिक निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों का कोई असर ही नही होता।
यह शिक्षण संस्थान न तो हाईस्कूल का मान्यता रखता है ना ही इंटर मिडियेट का लेकिन इस विद्यालय में कक्षा एक से लेकर इंटर तक के छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं ।अब सबसे बड़ी बात तो यह है की न इस विद्यालय के कमरे मानक के अनुरूप हैं न ही मानक के आसपास के संसाधन ही हैं स्कूल में बच्चे भेड़ बकरियों की तरह भरे रहते हैं। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग जब मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं तो आनाकानी करके कक्षा आठ तक चलने का बहाना बनाते टरका दे दिया जाता है ।
विद्यालय प्रबंधक बेहद दबंग और राजनैतिक पंहुचा रखने वाला होने के नाते कोई अधिकारी हाथ डालने से डरता है । आज जिले के शिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने वर्मा शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया तो प्रबंध तंत्र के झूठ की कलई खुल गई और मानक विहीन कक्षाओं में एक से लेकर इंटर तक के छात्र छात्राएं अध्ययन करते हुए पाए गए।
वी संघर्ष
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know