कुशीनगर की सीमा में घुस पकड़ा एक JCB दो ट्रैक्टर ट्राली, पांच आरोपित गिरफ्तार

कार्रवाई के लिए कुशीनगर की पुलिस व प्रशासन के अफसर भी बुलाए गए, कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप





महराजगंज घुघली छोटी गंडक नदी में बालू के अवैध खनन कारोबार पर शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। छोटी गंडक नदी में महराजगंज की सीमा में खनन नहीं मिला। इसके बाद टीम नदी पार कर कुशीनगर जिले में पहुंची। मड़ार बिन्दवलिया गांव के पास से अवैध बालू खनन में लगी एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर-ट्राली व पांच आरोपितों को पकड़ लिया। कुशीनगर जिले के पुलिस प्रशासन भी बुलाए गए। अवैध खनन पर कुशीनगर जिले की टीम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी, मचा हड़कंप

डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम सदर दिनेश मिश्र, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नीरज रॉय, लेखपाल राकेश जायसवाल व खनन निरीक्षक घुघली थाने की पुलिस टीम लेकर अवैध खनन की सूचना पर घुघली बुजुर्ग गांव में छापेमारी की। वहां अवैध खनन में शामिल एक नाव मिली। जिला प्रशासन नाव से कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने के मडार विंदवलीया दुर्गा टोला में पहुंची। जहां खनन में संलिप्त एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली मौके से पकड़ा गया। अवैध खनन के आरोप में बिट्टू पुत्र सुदर्शन निवासी मडार विंदवलिया नौका टोला, सतीश पुत्र अवधेश यादव निवासी मडार विंदवलिया नौका टोला, राजदेव यादव पुत्र पहलवान निवासी मडार विंदवलिया नौका टोला, आत्मा विश्वकर्मा पुत्र दुर्विजय विश्वकर्मा निवासी मडार विंदवलिया दुसादी पट्टी व संतोष मुसहर पुत्र रोगी निवासी रायपुर खास मुसहरी टोला को टीम ने गिरफ्तार किया। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए महराजगंज सदर तहसील के अधिकारियों ने नेबुआं नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को सुपुर्द किया। जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से कुशीनगर और महराजगंज जिले के बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि छोटी गंडक नदी में अवैध खनन की सूचना पर जांच-पड़ताल की गई। महराजगंज जिले के क्षेत्र में अवैध खनन नहीं मिला। इसके बाद नाव से टीम कुशीनगर जिले के सीमा क्षेत्र में पहुंची। वहां सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए अवैध बालू खनन के आरोप में एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर-ट्राली व पांच आरोपितों को पकड़ कर नेबुआ नौरंगिया पुलिस को सौंप दिया गया। इस प्रकरण में सभी अधिकारी अपने समकक्ष कुशीनगर के अफसरों से बात कर कार्रवाई में उनका सहयोग लिया। जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हुई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने