*स्वच्छ भारत प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
तेजवापुर/ बहराईच। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर के एम.के.ए.बी. एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वच्छ भारत प्रदर्शनी कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष विश्वम्भर दयाल मौर्य की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें मुख्य अथिति बीजेपी के जिला कार्य समिति सदस्य प्रोफेसर कृष्ण कुमार व विशिष्ट अथिति पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत इशाद खान रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तव नें किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत के मॉडल, नुक्कड़ व कहानियाँ नाटक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अथिति द्वारा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके की। प्रबंधक द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लगाए गए मॉडल की सराहना करते हुए मुख्य अथिति प्रोफेसर कृष्ण कुमार नें कहा की ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चे अपने घर विद्यालय आदि में भी साफ सफाई रखते है। स्वच्छ भारत अभियान उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना। विशिष्ट अथिति नें स्वच्छता ही सेवा है, गन्दगी जानलेवा है । हर नागरिक का हो ये सपना, स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना। का नारा कहते हुए विशिष्ट अथिति इशाद खान नें कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वच्छता रखने से न तो बीमारियाँ बढ़ती हैं, न पेयजल और खाद्य पदार्थ दुषित होते हैं और न पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे मानव जीवन सुखमय बनता है। इसी कड़ी विद्यालय के संरक्षक अनिल कुमार मौर्य, कार्यवाहक प्रबंधक आशीष कुमार मौर्य,अध्यापक निखिल कुमार मौर्य, सोलानी श्रीवास्तव, निशा मौर्य, ललिता मौर्य,अरविन्द चौधरी, महेंद्र मौर्य,सोनी यादव मोइनुद्दीन अंसारी, प्राची, मनोज कुमार यादव आदि लोगो नें भी स्वच्छ भारत पर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रेम नारायण यादव, ममता, छात्र ख़ुशी बाजपेई, आकाश यादव,रियांशी मौर्या, सेजल मौर्य, अमन यादव, पियूष मौर्य, पिंकी यादव आराधना कौलिक, गणेश व अभिभावक गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know