आगरा: रखी का त्यौहार आज पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन का त्यौहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इस खुशी से वंचित है ऐसे लोगों तक खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश संस्था “गीतांजली फाउंडेशन” के सदस्यों ने की है टीम के सदस्यों द्वारा बच्चो और जरूरतमंदों के बीच पहुँचकर त्यौहार की खुशियां बांटी गयी। संस्था के सदस्यों ने बच्चो एवं महिलाओ में कपड़े, मिठाई, खिलौने और गिफ्ट्स बाटकर, रक्षासूत्र बांधकर त्यौहार मनाया। संस्था द्वारा हर त्यौहार पर जरूरतमंद परिवारो की मदद के उद्देश्य से डोनेशन ड्राइव की जाती है। जिसके माध्यम से ऐसे परिवारो तक जरूरत का हर सामान पहुँचा कर उनकी मदद की जाती है। जिससे वह खुशहाली से अपने त्यौहार को मना सके।
गीतांजली फाउंडेशन” से जुड़े युवाओ ने की अनोखी पहल:बच्चो के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच खुशियां बाँट मनाया अनोखा रक्षाबंधन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know